अमरावती

निसर्गरम्य मेलघाट

अमरावती – बारिश शुरु होते ही विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा-मेलघाट की सुंदरता में चार चांद लग गये है. मेलघाट के विभिन्न नयनरम्य स्थलों की सुंदरता खिल आयी है, ऐसे ही एक भोंदियाकुंड की सुंदर तस्वीर क्लिक की है डॉ. आनंद काकाणी ने, उन्होंने घटांग कोकरु रोड से भोंदियाकुंड की मनुहारी तस्वीर क्लिक कर मेलघाट की सुंदरता का बखान किया.

Back to top button