अमरावती

नौतपा, उमसभरी गर्मी से जनजीवन प्रभावित

खेतीबाड़ी के कामों में आयी गति

तलेगांव दशासर/प्रतिनिधि दि.२९ – विगत दो-तीन दिनों से जारी नौतपा ने जहां लोगों को हलाकान कर दिया है वहीं इस नौतपा से उमसभरी गर्मी ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया है. इन दिनों क्षेत्र में किसानों ने बुआई पूर्व खेती को तैयार करने की कवायदों को गति दे दी है जिससे गर्मी व उमस भरे मौसम में खेती में काम करने वाले मजदूर भी इस भीषण गर्मी व उमस से झुलस रहे हैं. इस गर्मी व उमस में बिजली की आंखमिचौली भी जारी है जो कभी भी गुल हो जाती है. उमस भरे मौसम में खेती में काम करने वाले मजदूर भी इस भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं.
बिजली व गर्मी की भारी परेशानी के चलते पेयजल आपूर्ति में भी भारी दिक्कतों से ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इस उमस और नौतपा की भीषण गर्मी में झुलसने से जनसामान्यों के स्वास्थ्य को भी खतरा बना हुआ है.

Back to top button