अमरावती

नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन प्रक्रिया तीन दिन चलेगी

पुलिस का तगडा बंदोबस्त होगा

  • मनपा ने तैयार किये विसर्जन स्थल

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २४ – शारदीय नवरात्रोत्सव की शुरुआत १७ अक्तूबर से हुई है. १० दिनों तक माता रानी की सेवा करने के बाद आज अष्टमी, नवमी व कल दशहरा पर्व मनाया जाएगा. २६ से २८ अक्तूबर तक इन तीन दिनों में नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया चलाई जायेंगी. शहर समेत जिलेभर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त रहेगा. मनपा ने विसर्जन स्थल भी तैयार कर लिये है. शहर में अधिकांश ३४४ नवदुर्गोत्सव मंडलों की दुर्गा प्रतिमा छत्री तालाब पर विसर्जित की जाएगी. इसके अलावा प्रथमेश तालाब व कौंडण्यपुर तालाब में भी विसर्जन के लिए व्यवस्था की जा रही है. गणपति विसर्जन की तरह नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया भी सादगी के साथ पूरी होगी. इस बात का ध्यान रखते हुए पुलिस थाना निहाय पुलिस का तगडा बंदोबस्त रहेगा, इसके साथ ही एसआरपीएफ प्लाटून, होमगार्ड का अतिरिक्त बंदोबस्त लगाया जाएगा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में १६१६१ सार्वजनिक दुर्गोत्सव मंडलों में व अमरावती शहर में ४६२ मंडलों में माता रानी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैैं. मनपा प्रशासन की ओर से गणेशोत्सव की ही तरह नवरात्रोत्सव में भी प्रतिमा विसर्जन के लिए १०० बाय १ फीट तथा १५० बाय २ फीट व ५० बाय २ फीट ऐसे ३ विसर्जन स्थल तैयार किये है. विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे हाईमास्ट लाइट व अन्य तैयारियां पूरी की जा चुकी है. मनपा प्रशासन की ओर से छत्री तालाब के निकट सार्वजनिक दुर्गाेत्सव मंडलों के लिए व्यवस्था की है. यहां दमखल विभाग की टीम, एम्बुलेंस व एनजीओ की टीम तैयार रहेगी. इसके अलावा कचरा जमा करने के लिए कंटेनर उपलब्ध कराये गए है. इस वर्ष छत्री तालाब रोड से केवल ३ लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. जबकि विसर्जन के लिए आने वाले अन्य भक्तों को अंदर नहीं जाने दिये जायेगा.

Related Articles

Back to top button