नावंदर परिवार ने दो जरूरतमंदों को प्रदान की सहायता
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-37-1.jpg?x10455)
अमरावती/ दि. 4- महेश नगर परिसर में रहनेवाले प्रा. भगवानदास नावंदर के निवासस्थान पर डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल द्बारा सूचित किए जाने पर दो जरूरतमंदों को साइकिल प्रदान की गई. 76 वर्षीय नावंदर ने अपने अमृत महोत्सव की जन्मदिन समारोह में मित्रमंडल के माध्यम से दिव्यांग, जरूरतमंद बांधव को हाथगाडी, सिलाई मशीन, साइकिल, तीन चक्का साइकिल आदि वितरित किया.
इस समय उनके भांजे रोशन राठी व सुशीला राठी द्बारा उनकी कन्या अदितीय राठी की स्मृति में एक साईकिल शकुंतलाबाई नावंदर की ओर से प्रदान की गई. अखबार साइकिल पर बांटनेवाले जरूरतमंद युवको को व कक्षा 10 वीं में पढनेवाले विद्यार्थी को साइकिल प्रदान की गई. कार्यक्रम में प्रा.भगवानदास, शकुंतलाबाई, अर्पण, पूनम, आदित्य, अनुभव, यश, नावंदर, भूषण व सुशीलाबाई राठी, आनंद मालपानी, बबन वैराले, उमेश वैद्य, सविता धांडे, अरूण मुंधडा, शालिनीबाई ठाकुर, करिश्माबाई संवतसरे आदि उपस्थित थे.