अमरावतीमहाराष्ट्र

कौंडण्यपुर के अंबिका देवी संस्थान में नवरात्रोत्सव 3 से

12 अक्तूबर को समापन, 13 को महाप्रसाद

कुर्‍हा/दि. 27– विदर्भ के पंढरपुर तथा रूख्मिनी माता का मायका तीर्थक्षेत्र कौंडण्यपुर के अंबिका देवी संस्थान (रूख्मिनी हरण मंदिर) इस वर्ष अश्विनी शारदीय नवरात्रि उत्सव 3 से 12 अक्तूबर तक मनाया जायेगा. जिसके अंतर्गत भागवत कथा,दीपोत्सव,होम हवन व भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया है. नवरात्रि उत्सव में रोजाना सुबह 6.30 से 7 सहस्त्रभाग व हरिपाठ तथा रात 9 बजे भजन रखा गया है. ह.भ.प. दामोदर महाराज बोबडे के मुखारविंद से सुबह 9 से 11 व दोपहर 3.30 से 5.30 बजे तक भागवत कथा सुनाई जाएगी. रोजाना 3 से 12 अक्तूबर तक महाप्रसाद रखा गया है. नवरात्रि महोत्सव समापन के पश्चात 13 अक्तूबर को दोपहर 12 से 3 बजे तक भक्तों के लिए महाप्रसाद रहेगा. संकल्प राशि 501,ज्योत प्रज्वलन गुरूवार 3 अक्तूबर को तथा ज्योत विसर्जन शनिवार 12 अक्तूबर को सुबह 9.30बजे किया जायेगा. इन सभी कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आवाहन अंबिका देवी संस्थान के विश्वस्त मंडल द्बारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button