नवाथे एरिया भी बिजली संकट से आजीज

शहर अभियंता से मिले क्षेत्रवासी

* शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान और श्रीराम सेना
अमरावती / दि. 20– शहर के अनेक एरिया गत कुछ दिनों से अनियमित बिजली सप्लाई और उसके बाद महावितरण कंपनी के जिम्मेदार लोगों द्बारा प्रॉपर रिस्पॉन्स नहीं दिए जाने से परेशान हो रखे हैं. ऐसे में शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान और श्रीराम सेना के पदाधिकारियों ने आज दोपहर नवाथे चौक के श्री हरिनगर, श्रीकृष्ण विहार और अन्य एरिया के लोगों के साथ बिजली अभियंता सराटे से भेंट कर उन्हें समस्याएं बताई. अभियंता ने तत्काल और उचित एक्शन की बात कही हैं.
इस समय आशीष सुंठवाल, विजय उपाध्याय, आकाश यादव, कंवल पांडे, पवन श्रीवास, विकास मारोटकर, श्रीरंग वडनेरकर आदि अनेक की उपस्थिति रही. उन्होेने अभियंता सराटे को बताया कि भीषण गर्मी पड रही है. ऐसे में बत्ती काफी देर तक गुल रहने पर जब बिजली कंपनी के सेंटर से संपर्क किया जाता है तो प्रापर जवाब भी नहीं मिलता. सेंटर पर कई बार कोई रहता ही नहीं. इस पर ध्यान देना नितांत आवश्यक हैं.

 

Back to top button