अमरावतीमहाराष्ट्र
नवभारत फर्टिलायजर लि. कंपनी का सेंद्रिय खेती करने का किसानों से आवाहन
बार्शिटाकली /दि. 30– बार्शिटाकली तहसील के वाघा ग्राम के किसानों को नवभारत फर्टिलायजर लि. कंपनी की तरफ से सेंद्रिय खेती करने का आवाहन किया गया.
इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधि विक्रम राठौड व गौरव बेटकर ने किसानों को सेंद्रिय खेती किस तरह की जाती है और उसके फायदे कैसे रहते है. साथ ही रासायनिक खेती के नुकसान बाबत संपूर्ण मार्गदर्शन किया. भविष्य में सेंद्रिय खेती कितनी महत्वपूर्ण है. इस बाबत किसानों से उन्होंने चर्चा की. वर्तमान में जमीन को बिगाडने का रासायनिक खाद का अधिक इस्तेमाल है. ऐसा भी उन्होंने कहा. इस अवसर पर गांव के अमोल बेटकर आकाश चेले, संतोष शेलकर, मुरलीधर येवले, नाशिकेत खंदारे, दिनेश गायकवाड, शुभम बेटकर व अन्य किसान बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.