अमरावती

नवचेतना महिला मंडल ने किया कन्या पूजन

स्कूल की कन्याओं को बांटे उपहार

अमरावती/दि.26– नवरात्रि पर्व को मां दुर्गा की अवधारणा भक्ति और शक्ति की पूजा का सबसे शुभ अवसर माना जाता है. यह पूजा वैदिक युग से पहले से ही चली आ रही है. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के भिन्न-भिन्न स्वरूपों की पूजा और आराधना की जाती है. साथ ही नवरात्रि में कन्या पूजन का भी बड़ा महत्व है. नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्या पूजन का महत्व होता है. शहर के नवचेतना महामंडल की ओर से रामनगर स्थित स्कूल की कन्याओं का पूजन करके उन्हें उपहार दिए गए. नवचेतना महिला मंडल की अध्यक्षा प्रतिभा अटल, मनीषा तापड़िया, रीना मालानी, तृप्ति बियानी, अर्चना बंग, ज्योति पनपालिया आदि ने राम नगर व साई नगर स्थित राठी मूकबधिर विद्यालय में जाकर कन्याओं को भोजन करवाया तथा उन्हें उपहार व फल भेंट किए.

इस अवसर पर मंडल की पूर्वाध्यक्षा किरण अटल अनिता राठी, रेखा बंग, मानसी चांडक, अर्चना मालानी तथा मंडल की अन्य सदस्याएं उपस्थित थीं. मंडल की अध्यक्षा प्रतिभा अटल ने यह सराहनीय सामाजिक उपक्रम किया. उन्होंने मूकबधिर विद्यालय में बच्चों को दीयों की सजावट करना भी सिखाया. इसमें साधे मिट्टी के दीये लेकर उन्हें रंग लगाना तथा उनकी अलग-अलग तरह से सजावट करना सिखाया. इस कार्य में मंडल की तृप्ति बियाणी, काजल साबू, कीर्ति चांडक आदि सदस्याओं ने सहयोग दिया. स्कूल के शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में मंडल की सदस्याओं को सहयोग दिया. सभी ने मिलकर बच्चों को तैयार दीयों की पॅकिंग करना भी सिखाया. इस उपक्रम से बच्चों में भी बहुत खुशी दिखाई दी.

Related Articles

Back to top button