
अमरावती/दि.5– नवचेतना मंडल ने सोमवार 24 मार्च को शाम 4 बजे राज रेस्टारेंट में रंगारंग और रंग बरसाते हुए सखियों ने गणगौर की धूम मचाई. होली रंगों का त्यौहार है, जो प्यार और एकता का प्रतीक है. गणगौर सुहागिनों की मंगलकामना का पर्व है, जो पति-पत्नी के प्रेम को मजबूत बनाता है. कार्यक्रम की शुरुआत मंडल की अध्यक्ष रचना सुधा और सचिव कीर्ति चांडक का स्वागत अनीता राठी और किरण अटल नवे पुष्पगुच्छ देकर किया. प्रतिभा मुंदडा और माधुरी सोनी ने अपने नाट्य प्रदर्शन से सखियों का मन मोह लिया. बिनायक को प्रथम निमंत्रण देते हुए गणगौर की सभा का शुभारंभ ईंदू राठी, किरण राठी और शोभा बियानी ने गौरी पूजन करते हुए किया. पुरानी कलाओं की झलक दिखाते हुए हमारे कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके नृत्य में पुरानी कलाओं की सुंदरता और भावपूर्ण अभिव्यक्ति का अद्भूत मेल देखने को मिला. इस पुरानी कलाओं को जगाते हुए यादगार प्रस्तुति प्रेमा करवा, अनीता राठी, रुपा लड्ढा, स्वाति झंवर और लक्ष्मी राठी ने नृत्य की प्रस्तृति की. पारंपरिक राजस्थानी नृत्य में चंचल राठी और मानसी चाडक ने कठपुतली और परात नृत्य की प्रस्तृति की. रूपा लड्ढा ने पारिवारिक हास्य नाटिका से सभी को आकर्षित किया. 16 दिन गणगौर पीहर आती है, तो कितने लाड और प्यार से रहती है, इसकी प्रस्तुति नृत्य के द्वारा द गई और बिरज में होली का त्योहार कितने उत्साह से मनाया गया, यह भी नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया.