* गैस चबुतरे से 3 पिस्तौल और 8 जिंदा कारतुस बरामद
* लखाडगांव में अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने मारा था छापा
अंजनगांव सुर्जी/ दि. 5- अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र के लखाडगांव में रहने वाले 30 वर्षीय आरोपी मोहम्मद नवेद उर्फ गुड्डू अब्दुल सलीम के घर पुलिस ने छापा मारा. रविवार को की गई कार्रवाई में पुलिस ने गैस चबुतरे के निचे छिपाकर रखे तीन देशी पिस्तौल और आठ जिंदा कारतुस बरामद कर आरोपी नवेद उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने आरोपी को कल 6 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. तहकीकात में उजागर हुआ कि, आरोपी नवेद मध्यप्रदेश से हथियारों की तस्करी कर बेचा करता था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र के लखाडगांव में रहने वाला हथियार तस्कर मोहम्म नवेद उर्फ गुड्डू अब्दुल सलीम शातिर बदमाश है. वह मध्यप्रदेश से हथियार लाकर बेचता है, ऐसी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. इस जानकारी को और पुख्ता करने के लिए पुलिस का दल काफी दिनों से उसपर नजर रखे हुए था. आखिर पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे के मार्गदर्शन में लखाडगांव के वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले आरोपी मोहम्मद नवेद के घर छापा मारा. घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को किचन में गैस चबुतरे के नीचे चुल्हे के अंदर 3 देशी पिस्तौल और उसमें 9 एमएम के 8 जिंदा कारतुस बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद नवेद को गिरफ्तार कर 3/25 आर्म एक्ट के तहत गिरफ्तार किया.
अवैध व्यवसायियों की बैठक की
पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए काफी गोपनियता बनाई रखी. क्योंकि लखाड में नवेद की चिकन की दुकान है. वहां अवैध व्यवसाय करने वालों की बैठक रहती है, ऐसी भी चर्चा है. इसके कारण उसने इससे पहले पिस्तौल किसे बेचा, यह व्यवसाय कब से कर रहा है, इसकी जानकारी पुलिस ले रही है. इस मामले के तार कहां तक जुडे है, इस तहकीकात की ओर सभी की नजर लगी है. इसके अलावा पुलिस उसका अगला, पिछला रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.