अमरावती/दि.५ – भातकुली तहसील के धामोरी गांव स्थित गांव तालाब में बीते शनिवार को डूबे १८ वर्षीय नावेदउद्दीन हमीदउद्दीन की लाश शोध व बचाव दल के रेस्क्यू टीम ने खोज निकालने में कल रविवार की सुबह सफलता पायी.
हमीदउद्दीन तालाब में डूब जाने की जानकारी शनिवार की दोपहर ३ बजे के बाद जिलाधिकारी शैलेश नवाल व निवासी जिला उपअधिकारी डॉ.नितीन व्यवहारे के आदेश पर आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, थानेदार मारोती नेवारे की सूचना पर खोज व बचाव दल की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची और खोज अभियान शुरु किया गया. इस दौरान जिले की पालकमंत्री एड.यशामती ठाकूर ने घटनास्थल पर भेंट दी. रात हो जाने के कारण अंधेरे में काफी दिक्कत हो रही थी, इस वजह से खोज अभियान रोका गया था. इसके बाद कल रविवार की सुबह ६ बजे से फिर खोजने का कार्य शुुरु किया गया. दो घंटे की मेहनत के बाद नावेदउद्दीन की लाश तालाब से बाहर निकाली गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. खोज अभियान के लिए रेस्क्यू टीम के हेमंत सरकटे, योगेश घाडगे, कौस्तुभ वैद्य, देवानंद भुजाडे, सचिन धरमकर, अमित बुले, भूषण वैद्य, आकाश निमकर, दिपक डोरस, संदीप पाटिल, उदय मोरे, राजेंद्र शहाकार, प्रफुल्ल भुसारी, वहीद शेख ने काफी मेहनत की.