अमरावती

नवीन पटेल बने प्लायवुड अ‍ॅन्ड ग्लास डीलर एसो. के अध्यक्ष

सचिव पद पर कुणाल गुप्ता का चयन

अमरावती /दि.1- अमरावती प्लायवुड, ग्लास अ‍ॅन्ड हार्डवेयर डीलर एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर पटेल कंचन प्लाईवुड रेल्वेस्टेशन चौक अमरावती के नवीन पटेल का चयन किया गया. तथा सचिव पद पर कुणाल गुप्ता की नियुक्ति की गई. यह मतदान प्रक्रिया मतदान अधिकारी गौतम चोपडा, रंजीत इंगोले, रमेश तरबानी, राम चुटलानी, सतीन मानका व सभी सदस्यों की उपस्थिति में पूर्ण हुई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव का स्वागत कर पदभार सौंपा गया.

Back to top button