नवजीवन हॉस्पिटल को मिला एनएबीएच मानांकन
शहर का फाइनल मानांकन प्राप्त एकमात्र अस्पताल
* डॉ. गोविंद व डॉ. आभा लाहोटी को बधाईयां मिलने का दौर शुरु
अमरावती/दि.18 – स्थानीय गर्ल्स हाइस्कूल चौक स्थित नवजीवन हॉस्पिटल को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केअर प्रोवाईडर्स द्वारा एनएबीएच फाइनल की मान्यता और मानांकन प्रदान की गई है. विशेष उल्लेखनीय है कि एनएबीएच की फाइनल मान्यता प्राप्त यह अमरावती शहर सहित जिले का पहला व एकमात्र अस्पताल है. जिसके चलते स्थानीय चिकित्सा जगत में नवजीवन हॉस्पिटल के ंसंचालक डॉ. गोविंद लाहोटी व डॉ. आभा लाहोटी का अभिनंदन किया जा रहा है और उन्हें बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरु हो गया है.
बता दें कि जिस तरह से महाविद्यालयों में नॅक समिति द्वारा गुणवत्ता के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में मानांकन प्रदान किया जाता है, उसी तरह स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में कन्स्टीट्युअंट बोर्ड ऑफ क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया नामक सरकारी एजंसी के तहत काम करने वाले एनएबीएच द्वारा एक्रीडिटेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है. इसके तहत प्री एन्क्री, प्रोग्रेसिव व फाइनल ऐसी तीन श्रेणियां होती है. जिसमें से डॉ. लाहोटी दंपत्ति द्वारा संचालित नवजीवन हॉस्पिटल को एनएबीएच द्वारा फाइनल श्रेणी में शामिल करते हुए सर्टिफिकेट ऑफ एक्रीडिटेशन प्रदान किया गया है. इसके साथ ही अब नवजीवन हॉस्पिटल एनएबीएच की मान्यता व अधिस्वीकृति प्राप्त अस्पताल हो गया है.