अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मार्च तक नवजीवन, हावडा, पुरी ट्रेनें नहीं जाएगी सूरत

अमरावती गाडी भी केवल उधना तक

* सूरत स्टेशन के दूसरे चरण का पुनर्विकास
अमरावती/दि.14 – अमरावती-सूरत त्रिसाप्ताहिक फास्ट पैसेंजर टे्रन आगामी मार्च तक सूरत स्टेशन पर नहीं जाएगी. ट्रेन को सूरत के पास के स्टेशन उधना तक चलाये जाने की जानकारी मॉडल स्टेशन के अधिकारियों ने दी. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बतायी. जिसके अनुसार सूरत स्टेशन का दूसरे चरण का पुनर्विकास कार्य शुरु है. इसलिए 8 जनवरी से ही यह बदलाव शुरु हो गया है. आगामी 6 मार्च तक अमरावती-सूरत सहित अन्य एक्सप्रेस गाडियां भी सूरत स्टेशन नहीं जाने की बात अधिकारियों ने बतायी.
उन्होंने बताया कि, उधना से सूरत स्टेशन का फासला लगभग 6 किमी है. अमरावती से सूरत यह फास्ट पैसेंजर सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को सबेरे 9.5 बजे जाती है. उसका शाम 7.15 बजे सूरत पहुंचने का समय नियत है. व्यापारियों के लिए यह ट्रेन सुविधाजनक थी. किंतु अगले करीब 2 माह तक ट्रेन को उधना तक ही चलाया जाएगा. वहीं से ट्रेन अमरावती के लिए भी रवाना होगी.
मद्रास-अहमदाबाद रुट की महत्वपूर्ण ट्रेने जैसे नवजीवन, हावडा-अहमदाबाद, ओखा-पुरी, हापा-बिलासपुर, गांधीधाम-पुरी, गांधीधाम-विशाखापट्टनम, अहमदाबाद-पुरी आदि गाडियां भी सूरत स्टेशन नहीं जाएगी. उसी प्रकार चेन्नई एगमोर-जोधपुर एक्सप्रेस भी 11 जनवरी से 1 मार्च तक और नागपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 8 मार्च तक सूरत नहीं जाएगी. उनका सूरत स्टेशन का स्टॉपेज उधना स्टेशन को दिया गया है. यह सभी लंबी दूरी की गाडियां बडनेरा स्टेशन से होकर जाती है.

 

Back to top button