अमरावतीमुख्य समाचार

नवनीत ने भगवा साडी में किया है डान्स

सुषमा अंधारे का बयान

मुंबई/ दि. 18-शाहरूख खान के पठान फिल्म में बेशरम गीत पर बडा विवाद हुआ. अनेक ने इसकी निंदा की. जिससे ठाकरे गट की नेता सुषमा अंधारे ने अमरावती की सांसद नवनीत राणा पर उपहासात्मक टिका टिप्पणी की. अंधारे ने कार्यकर्ता सम्मेलन में बडे लटके-झटके के साथ कहा कि भगवा साडी में हमारी नवनीत अक्का ने भी नृत्य किया है. उसकी चर्चा क्यों नहीं करते?. अंधारे ने शिवसेना उबाठा के कार्यकर्ताओं से समाज माध्यमों पर व्यक्त होते समय सावधानी बरतने और गत ढाई वर्ष में विरोधियों ने गलत नैरेटिव लोगों के सामने रखने की बात कही. उध्दव ठाकरे ढाई साल घर से बाहर ही नहीं निकले, ऐसा कहा गया. इसमें सच्चाई है क्या? , इसकी जांच किसी ने नहीं की. दरअसल महाविकास आघाडी के दो साल कोरोना में गए. उस दौरान घरों से बाहर निकलने की मनाई थी. अंधारे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने गत 8 वर्षो में एक भी पत्रकार परिषद नहीं ली है. उस पर कोई कुछ नहीं बोलता.

Back to top button