नवनीत राणा ने फिर दी अकबरोद्दीन ओवेसी को चुनौती
अमरावती/दि.7– भडकावू भाषण के कारण पिछले कुछ वर्षो से चर्चा में रहनेवाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआयएमआयएम के विधायक अकबरोद्दीन ओवेसी बाबत लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा किया गया वक्तव्य काफी गूंजा था. अब फिर से वह वक्तव्य चर्चा में आ गया है. नवनीत राणा द्वारा सभा को संबोधित करते हुए 15 सेकंड का उल्लेख किए जाने से राजनीति गरमा गई है.
अकबरोद्दीन ओवेसी ने राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत की है. उन्होंने इस चुनाव की पहली सभा मंगलवार को छत्रपति संभाजी नगर में ली. सभा में उन्होंने अपने संबोधन में फिर से एक बार 15 मिनट का उल्लेख किया. प्रचार के समय का उल्लेख करते हुए ओवेसी ने कहा कि, अब 9 बजकर 45 मिनट हुए है. समय हो गया है और 15 मिनट बाकी है. संयम रखें, न मैं उनका पीछा छोडूंगा और न वे मेरा पीछा छोडेंगे…, चल रही है मगर क्या गूंज है… अकबरोद्दीन ओवेसी के इस वक्तव्य पर नवनीत राणा ने बुधवार को पलटवार करते हुए जवाब दिया. तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित प्रचार सभा में नवनीत राणा ने ओवेसी पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि, छोटे ओवेसी छत्रपति संभाजी नगर आकर गए. वहां उन्होंने कहा कि, अभी उनकी घडी में 9.45 बजे है. 15 मिनट बाकी है, मैं उन्हें कहती हूं कि, मेरी घडी में 3 बजे है. केवल 15 सेकंड बाकी है. तुझे 15 मिनट लगेगे, लेकिन हमें 15 सेकंड ही लगनेवाले है.
नवनीत राणा ने अपने भाषण में कांग्रेस की विधायक और तिवसा की उम्मीदवार एड. यशोमति ठाकुर पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि, मेरी ननद ने काफी माया जमाई है. सात पीढियों को हो सके इतनी संपत्ती है. उसमें से कुछ लगता हो तो ले लो. काफी है उनके पास. नांदगांव पेठ में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री रहते बडे उद्योग आए. लेकिन ननदबाई ने यहां के युवाओं के हाथो में काम देने के लिए कुछ नहीं किया. गुरुकुंज मोझरी विकास प्रारुप के काम में काफी भ्रष्टाचार हुआ है, ऐसा आरोप भी नवनीत राणा ने किया.