नवनीत राणा को फिर मिला धमकीवाला पत्र
8 दिन के भीतर दूसरी बार मिली धमकी
* इस बार पत्र में ‘पैसे कब दोगी’ पूछा गया
* राणा के निवास पर पहुंचा पुलिस का दल
अमरावती/दि.15 – जिले की पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री नवनीत राणा के नाम अभी हाल फिलहाल ही एक धमकीवाला पत्र भी भेजा गया था. जिसमें 10 करोड रुपए देने की मांग करते हुए रकम नहीं देने पर घर पर घुसकर गाय काटने और गैंगरेप करने की धमकी दी गई थी. जिसकी शिकायत पूर्व सांसद नवनीत राणा के स्वीय सहायक द्वारा राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. अभी उस धमकीभरे पत्र को लेकर पुलिस की जांच चल ही रही थी कि, अब पूर्व सांसद राणा के घर पर एक और धमकीभरा पत्र पहुंचा है. जिसमें पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने पूर्व सांसद नवनीत राणा से जानना चाहा है कि, वे पैसे यानि 10 करोड रुपए की रकम कब तक देने वाली है. इस पत्र के मिलते ही पूर्व सांसद राणा की ओर से एक बार फिर राजापेठ पुलिस को इत्तिला दी गई. जिसके बाद राजापेठ पुलिस का दल तुरंत ही पूर्व सांसद राणा के शंकर नगर परिसर स्थित आवास पर पहुंचा और मामले की जांच पडताल करनी शुरु की.
इस संदर्भ में पूर्व सांसद नवनीत राणा के स्वीय सहायक विनोद गुहे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दूसरे पत्र में भी खत भेजने वाले ने अपना नाम आमीर ही लिखा है और पहले पत्र में की गई 10 करोड रुपयों की मांग को दोहराते हुए सवाल पूछा गया है कि, 10 करोड रुपए की रकम कब उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही इस पत्र में भी पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री नवनीत राणा के लिए बेहद अश्लील व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया गया है कि, अगर इस मामले में को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई, तो पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी. पुलिस के पास जाने की बजाय चूपचाप 10 करोड रुपए की रकम दे देने में ही पूर्व सांसद नवनीत राणा की भलाई है. अत: चुपचाप जल्द से जल्द यह 10 करोड की रकम अदा कर दी जाये, अन्यथा इसका अंजाम बुरा होगा.