अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नवनीत राणा और कार्यकर्ता कोर्ट में हाजिर

शिवाजी महाराज प्रतिमा मामला

अमरावती/दि. 1 – राजापेठ उडानपुल के उपर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करने के संदर्भ में दर्ज प्रकरण में पूर्व सांसद नवनीत राणा सहित युवा स्वाभिमान के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया. न्यायाधीश चांडक मैडम की कोर्ट में यह केस चलने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, सभी आंदोलक हाजिर होकर बयान दिया.
इस समय पूर्व सांसद नवनीत राणा के साथ जीतू दुधाने, पराग चिमोटे, बालू इंगोले, संदीप गुल्हाने, साक्षी उमक, सूरज मिश्रा, सचिन भेंडे, अभिजीत देशमुख, अवि काले, अनूप अग्रवाल, अजय बोबडे, अजय मोरया, जयश्री मोरया, अश्विन उके, विनोद गुहे आदि उपस्थित थे. एड. दीप मिश्रा और एड. चंद्रसेन गुलसुंदरे ने पक्ष रखा.

Back to top button