नवनीत राणा तथा रवि राणा ने राज्यपाल से गुहार लगाई
33 अन्यायग्रस्त अनुसूचित जमाती को न्याय देने संदर्भ
अमरावती/दि.5 – अन्यायग्रस्त अनुसूचित जमाती को न्याय देने संदर्भ मे विधायक रवि राणा ने सरकार से गुहार लगाई और इसके साथ ही विविध माध्यम से प्रयास शुरू ही है. फिर भी सरकार की ओर से न्याय देने के लिए लापरवाही की जा रही है. इस अनुसार अनुसूचित जमाती को न्याय देने के लिए सरकार को आदेश देने संबंध में कुछ माह पूर्व ही राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की राजभवन मुंबई में रवि राणा के नेतृत्व में महाराष्ट्र राज्य कृति समिति के महासचिव उमेश म. ढोणे व 33 अन्यायग्रस्त जमाति के पदाधिकारी बी. के. हेडाउ, डॉ. महेन्द्र काले, एड. अनिल ढोले, शिवानंद सहारकर, रघुनाथ खडसे, गोपाल ढोणे, प्रकाश पाटिल, विलास सनगाले, राजेन्द्र जुवार, देवराव नंदनवार दयाराम कोली, भोला गरीबदास बैसवारे, मनोज धनी आदि प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने-अपने समाज की व्यथा राज्यपाल के समक्ष रखी. सरकार की ओर से लापरवाही की जाती है. इस संबंध में अमरावती जिले के सांसद नवनीत राणा ने भी इस मामले में ध्यान देकर राज्यपाल को सूचना देने संबंध में विनती की थी. यह मांग को लेकर राज्यपाल ने सरकार से संबंधित विभाग को न्यायोचित कार्रवाई के लिए सूचना दी है.