अमरावती/दि.28 – इस समय हनुमान जयंती का पर्व सामने है. जिसे लेकर जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के अमरावती से लेकर मुंबई तक बडे-बडे बैनर व पोस्टर लगाए गए है. जिनमें भगवा रंग की शाल ओढे सांसद नवनीत राणा व काफी बडा फोटो इन बैनरों पर लगाया गया है और सांसद नवनीत राणा का उल्लेख ‘हिंदू शेरनी’ के तौर पर किया गया है. जिसे लेकर समूचे राज्य में अच्छी खासी चर्चाएं चल रही है.
बता दें कि, विगत वर्ष अप्रैल माह में ही राणा दम्पति ने मुंबई जाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवासस्थान के समक्ष हनुमान चालिसा पढने की घोषणा की थी. जिसे लेकर अच्छा खासा हंगामा मचा था. साथ ही जब राणा दम्पति मुंबई पहुंचे, तो उन्हें मातोश्री बंगले पर जाने से रोका गया और जब राणा दम्पति ने मातोश्री बंगले पर जाकर हनुमान चालिसा पढने की घोषणा वापिस ली, तो इसके बावजूद उन्हें गिरफ्तार कर 14 दिन जेल में रखा गया. इन सभी बातों के फोटो अब हनुमान जयंती के अवसर पर लगाए गए बैनर व पोस्टर में प्रकाशित किए गए है. चूंकि राणा दम्पति द्बारा अमरावती में हनुमानजी की भव्य मूर्ति स्थापित की जानी है. ऐसे में उस मूर्ति का फोटो भी इस बैनर पर है. साथ ही हिंदूत्व एवं धर्म रक्षण की बात भी इन बैनरों पर लिखी गई है. इसके अलावा इन सभी बैनरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी फोटो लगाए गए है. ऐसे में राणा दम्पति के यह सभी बैनर व पोस्टर इस समय समूचे राज्य में चर्चा का विषय बने हुए है.