अमरावती

नवनीत राणा ने किया अकोला महामार्ग निर्मिति का मुआयना

गिनिज बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड

अमरावती/दि.4– आझादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 737 करोड रुपयों की लागत से अमरावती-अकोला महामार्ग का निर्माण शुरु है. कम समय में अधिक महामार्ग निर्मिति का रिकॉर्ड इस महामार्ग के काम से स्थापित किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को सांसद नवनीत राणा ने भेट देकर मुआयना किया.
गिनिज बुक में दर्ज होने जा रहे इस राष्ट्रीय महामार्ग के निर्मिति के लिए 728 मजदूर लगातार 5 दिन अखंड रुप से इस रास्तें का निर्माण कर रहे है. सांसद नवनीत राणा ने इस रास्तें का काम तुरंत पूर्ण करने के लिए सदन में आवाज उठायी थी. आज यह रास्ता तैयार हो रहा है. साथ ही गिनिज बुक में भी रिकॉर्ड कायम किया जा रहा है, जिस पर सांसद नवनीत राणा ने समाधान भी व्यक्त किया.

Back to top button