अमरावती/दि.6 – शिवसेना के मुंबई दादर स्थित शिवाजी पार्क के दशहरा सम्मेलन में पक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे द्बारा किए गये भाषण की सांसद नवनीत राणा ने यह कहते हुए आलोचना की कि ठाकरे कुछ नया नहीं बोल सके और उनका दिमागी संतुलन बिगड जाने की तीखी टिप्पणी भी राणा ने की. शिवसेना उध्दव और एकनाथ शिंदे गुट के बुधवार के दशहरा सम्मेलन और संबोधनों पश्चात सोशल मीडिया पर जारी वीडियों में नवनीत राणा ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा के सही वारिस एकनाथ शिंदे ही है. यह कल के सम्मेलन से सिध्द हो गई. राणा ने कहा कि उध्दव तथा आदित्य ठाकरे बालासाहब के प्रापर्टी के वारिसदार हो सकते है. विचारों के नहीं. ूमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बालासाहेब के विचार रखे. वही सुनने लोग उनकी सभा में पहुंचे थे. शिंदे ही बालासाहेब के विचार आगे ले जा सकते है. यह दावा भी राणा ने किया. राणा ने कहा कि उध्दव ठाकरे बार- बार पिता चुराने का आरोप करते है. मगर ठाकरे की विचारधारा एकनाथ शिंदे के साथ है. जनता ने देख लिया है उध्दव ठाकरे और आदित्य ठाकरे केवल बालासाहब की संपत्ति के वारिस है. राणा ने उध्दव के संबोधन में फिल्मी संवाद होने का उल्लेख कर आरोप लगाया है कि ढाई साल उध्दव ठाकरे घर बैठे थे.