नवनीत राणा ने पुरानी संसद को किया नमन
अमरावती/दि.19-भारतभूमि को अपना सर्वस्य मानकर अंग्रेजी हुकुमत से देश को आजादी देने के लिए प्राणों की आहुति देनेवाले लाखों शुरवीरों का स्मरण कर सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा में सोमवार को पुरानी संसद को नमन किया. अविस्मरणी यादो को साझा किया.
नवनीत राणा ने कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हम सब नये संसद भवन में बैठकर देश सेवा करेंगे. मगर शुरवीर व महान राष्ट्रपुरूषों के त्याग व बलिदान तथा देश को आजाद करवाने के ऋण से हम कभी मुक्त नहीं हो सकते. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लोकमान्य तिलक, लाला लचपतराय, भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव, वीर सावरकर, राणी लक्ष्मीबाई सहित लाखों महान पुरूषों ने देश के लिए अपना जीवन अपर्ण किया. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व उसके सहयोगियों ने भारत की जनता की संकल्पना को केंद्र मानकर इस सभागृह में बैठकर राज्य घटना देश को सौंपी. जिसके बल पर स्वतंत्रता, समता, भाईचारे का जतन किया जा रहा है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के देश पर उपकार है. सरदार वल्लभभाइ्र पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, मोरारजी देसाई, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान विभुतियों ने देश को मजबूत बनाया. देश के सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का चेहरा बदलने के लिए अतुलनीय कार्य किया है.
गृहमंत्री अमित शहा ने कदम उठाए. नवनीत राणा ने कहा कि पूर्व सैनिक की बेटी और कम उम्र में उन्हें पुरानी और नई संसद में काम करने का मौका मिला है. पति विधायक रवि राणा ने विश्वास के साथ 2019 में भारी लहर के बीच निर्दलीय सांसद बनाया. जिले के विकास के लिए वे कटिबध्द है. प्रधानमंत्री को विश्वगुरू संबोधते हुए कहा कि जिले के सर्वागीण विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार के मार्गदर्शन तथा सहयोग से अमरावती जिले का कायापालट करेगी.