अमरावती

संसद में महाराष्ट्र के किसान व खेतिहर मजदूरों का मुद्दा नवनीत राणा ने उठाया

बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान पर किसानों को आर्थिक सहायता की मांग की

अमरावती/दि. 7– महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न जिलों में बेमौसम बारिश से हुए किसानों को नुकसान के मुद्दा सांसद नवनीत राणा ने आज संसद में उठाते हुए नुकसान भरपाई के रुप में सभी किसानों को तत्काल सहायता देने की मांग सरकार से की है.
सांसद नवनीत राणा ने अधिवेशन में बताया की हाल ही में महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश हुई. इस बारिश के कारण किसानों की दयनीय अवस्था है. उनके हाथ आई फसल नैसर्गिक आपदा के कारण नष्ट हो गई है. जिससे किसान हलाकान हो गए हैं. किसानों समेत खेतिहर मजदूरों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. राज्य के गन्ना, तुअर, कपास, धान, सोयाबीन, संतरा, केला, चना और अंगूर उत्पादकों की फसलें खेत में झूक गई. जो माल बाजार ले जाने की तैयारी में था वह माल बारिश में गीला होकर नष्ट हो गया. इस कारण पहले से कर्ज में डूबे किसान पूरी तरह टूट चुके हैं. पहले ही महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या भारी मात्रा में हो रही है. इन परिस्थितियों के कारण किसान निराशा की भावना से गलत कदम उठाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इस कारण केंद्र सरकार व्दारा तत्काल किसानों को आर्थिक सहायता देने की मांग सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा में की. जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ से सहायता की राशि किसानों के खाते में जमा होने का विश्वास किसानों ने व्यक्त किया है. संसद में किसान व मजूदरों के हित में आवाज उठाने पर सांसद नवनीत राणा का आभार माना है.

Related Articles

Back to top button