अमरावतीमहाराष्ट्र

विजय की गुढी लगाकर नवनीत राणा ने अमरावती वासियों से लिया आशीर्वाद

महायुति की उम्मीदवार के प्रचारार्थ निकली भव्य दिव्य रैली

अमरावती/दि.09– इर्विन चौक में महायुति की भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा के मुख्य प्रचार कार्यालय में विजय की गुढी लगाकर हिंदू नववर्ष और मराठी नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं देकर सांसद नवनीत राणा के प्रचारार्थ आज भव्य दिव्य रैली निकाली गई. इस रैली में महायुति के सभी समूह दल, भाजपा, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस, पीरिपा, रासप और युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नागरिक, महिला और युवा हजारों की संख्या में शामिल हुए.

काला मारूती मंदिर तारखेडा से महायुति की उम्मीदवार नवनीत राणा ने श्रीफल फोडकर बजरंग बली के दर्शन किए. इसके बाद हजारों नागरिकों की उपस्थिति में हनुमान चालिसा का पठन किया गया. इसके बाद काला मारूती मंदिर तारखेडा से रैली की शुरुआत हुई.

यह रैली भाजी बाजार, अंबागेट, बुधवारा, पटवीपुरा, दहिसात, दत्त मंदिर, सराफ लाइन, जवाहर गेट, सरोज चौक मार्ग से भ्रमण करते हुए जयस्तंभ चौक में पहुंची. यहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके पश्चात यह रैली शाम चौक से राजकमल चौक पहुंची. वहां गुढी का पूजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं, नागरिकों व युवाओं के जबरदस्त उत्साह में हनुमान चालिसा का पठन कर रैली का समापन किया गया. इस भव्य रैली से संपूर्ण अमरावती शहर में महायुति की भाजपा उम्मीदवार नवनीत रवि राणा की उम्मीदवारी की चहुंओर वातावरण निर्मिती हुई है. नवनीत राणा के मितभाषी स्वभाव और लगातार जनसंपर्क और विकास कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा की जा रही है. लोकसभा में अमरावती का नाम रोशन करने पर घर-घर केवल नवनीत राणा के नाम की चर्चा शुरु है.
इस भव्य रैली में राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे, विधायक रवि रवी राणा, जगदीश गुप्ता, शिवराय कुलकर्णी, जयंत डेहनकर, दिनेश सूर्यवंशी, किरण पातुरकर, प्रशांत देशपांडे, संजय तिरथकर, राजेश गोयंका, मंगेश खोडे, प्रणित सोनी, सुरेंद्र बुरंगे, मनीष चौबे, तुषार वानखेडे, आकाश पाटील,राजेश शाहू, बादल कुलकर्णी, नितिन जावरे,गंगा खारकर, रश्मी नावंदर, लता देशमुख, विनोद गूहे, ज्योतीताई सायरीसे, सुमती ढोके,संजय हींगासपूरे, चंदू जवारे, राधा कूरील, सुरेखा लुंगारे, संगीता बुरंगे, कुसुम साहू, संध्या टिकले, लवीना हर्षे, राजेश शाहू, प्रमोद राऊत, अजय सारसकर, प्रणित सोनी,राजू कूरील,बलदेव बजाज, संजय नरवणे, राजू परिहार, विकास, दिलीप मेहेरे,नितीन गौड, राजु जाधव,निमित्त रावल,प्रवीण अग्रवाल,उमेश पडोले, विनोद राईबागकर,दिनेश सेठीया,सुनील काले, आशिष अतकरे, विवेक कलोती, अवि देऊलकर, कौशिक अग्रवाल,सचिन भेंडे, विशाल कुलकर्णी,जितू दुधाने, बबनराव रडके,नितीन बोरेकर, पंकज बोबडे, अवी काळे, पराग चिमोटे, निलेश भेंडे, अनुप खडसे, श्रीकांत इंगले, सतीश पटले समेत महायुति के सभी समूह दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. नागरिकों की हजारों की संख्या में शहर में जबरदस्त उत्साह संचारित हुआ है.

Related Articles

Back to top button