अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
नवनीत राणा आज रात 10:00 बजे नागपुर में भाजपा में प्रवेश करेगी
जिले के नेताओं को भी बुलाया गया है
अमरावती/दि.27-:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुडे की उपस्थिति में होगा भाजपा प्रवेश ।आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची घोषित करते हुए नवनीत राणा को अमरावती लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव क्षेत्र में उतारने की घोषणा की है, गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से नवनीत राणा को भाजपा की उम्मीदवारी के बारे में कई खबरें आ रही थी .प्रादेशिक से लेकर राष्ट्रीय मीडिया में भी बार-बार भाजपा का प्लान बी और प्लान सी बताया जा रहा था लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्लान ए पर ही काम किया और नवनीत राणा को कमल चुनाव चिन्ह पर अमरावती में उतारने की घोषणा की.
यह भी बता दे की नवनीत राणा का जात प्रमाण पत्र का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में प्रलंबित है इस मामले पर सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसला किसी भी दिन आ सकता है कयास लगाए जा रहे हैं कि एक या दो अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा लेकिन आज उम्मीदवारी घोषित होने के बाद अब लगता नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला चुनाव के पूर्व आ सकता है. राजनीति के जानकार इसे अदृश्य शक्तियों का कमाल बता रहे हैं.
इस बीच हमें पता चला है कि नवनीत राणा का आज देर रात यानी 10:30 बजे नागपुर में चंद्रशेखर बावनकूड़े की प्रमुख उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में अधिकृत प्रवेश होगा .इस अवसर पर उपस्थित रहने के लिए अमरावती जिले के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है जानकारी मिली है कि विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे जो भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष भी है इस प्रवेश कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए नागपुर रवाना हो रहे हैं जिला अध्यक्ष सांसद डॉक्टर अनिल बोंडे नागपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.कुछ अन्य प्रमुख पदाधिकारी के भी नागपुर रवाना होने की जानकारी है .दूसरी तरफ आज नवनीत राणा को भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारी घोषित होते ही उनके शंकर नगर स्थित निवास स्थान पर उनके समर्थकों व पार्टी पदाधिकारी तथा विधायक रवि राणा व सुनील राणा ने जमकर जल्लोष मनाया. खुशी और जल्लोष का यह सिलसिला राजकमल चौक पर भी जारी रहा. राजकमल चौक पर राणा समर्थको ने लंबे समय तक आतिशबाजी की .इस अवसर पर सुनील राणा ने दोहराया कि उन्हें नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने हैं.
इसी बीच नवनीत राणा ने अपनी उम्मीदवारी घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,अमित शाह, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकूड़े के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर रवि राणा ने एनडीए के सभी घटक दलों से हाथ जोड़कर विनती की कि वह नवनीत राणा के साथ रहे तथा अपना गठबंधन धर्म निभाएं.
इधर पूर्व सांसद आनंदराव अड़सुड ने टीवी चैनलों के साथ बातचीत में स्पष्ट तौर पर कहा कि नवनीत राणा को उम्मीदवारी देना राजनीतिक आत्महत्या है क्योंकि जिले के लगभग सभी प्रमुख नेता उनके विरोध में है. पूर्व सांसद के अनुसार वह अमरावती लोकसभा के चुनावी अखाड़े में उतरेंगे जब उनसे पूछा गया कि वह किस पार्टी की ओर से खड़े रह सकते हैं तो उन्होंने साफ कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की ओर से वह चुनावी मैदान में खड़े रहेंगे उन्होंने यह भी रहस्य उद्घाटन किया कि यदि भाजपा उन्हें कमल चुनाव चिन्ह पर खड़े रहने के लिए कहती तो भी वे तैयार थे और इस बारे में उन्होंने अपने नेता एकनाथ शिंदे को भी विश्वास में ले लिया था।