अमरावतीमहाराष्ट्र

विभिन्न उपक्रमों से मनाया नवनीत राणा का जन्मदिन

अचलपुर, परतवाडा में फल व बिस्किट वितरण

धारणी/दि.9-अमरावती जिले की पूर्व सांसद नवनीत रवि राणा के जन्मदिन निमित्त 6 अप्रैल को उपजिला अस्पताल अचलपुर तथा कुटीर रुग्णालय व ट्रामा केअर सेंटर अचलपुर परतवाडा में मरीजों को फल व बिस्किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर सभी मरीजों एवं कार्यकर्ताओं ने नवनीत राणा के दीर्घायु होने की प्रार्थना की. इस समय युवा स्वाभिमान के उपेन बछले जिलाकार्याध्यक्ष, मनीष अग्रवाल वरिष्ठ मार्गदर्शक युवा स्वाभिमान पार्टी, रवींद्र गवई तालुका अध्यक्ष, डॉ. असलम शहा, राहुल वानखडे वॉर्ड बॉय, तमीज शहा कार्याध्यक्ष, बबलू वानखडे शहर अध्यक्ष, बबलु वाजपेयी शहर उपाध्यक्ष, एड. संतोष ठाकुर सलाहकार प्रमुख, निखिल दुरतकर शहर उपाध्यक्ष राज वर्मा, गणेश शिवहरे, आकाश बरदेला, विजय गाठे, नितीन गवई, हर्ष आंबेडकर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button