अमरावतीमहाराष्ट्र

4 को नवनीत राणा की नामांकन रैली व सभा

जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने दी जानकारी, पार्टी प्रत्याशी नवनीत राणा को सौंपा पार्टी का ए-बी फार्म

* सीएम शिंदे, डेप्यूटी सीएम फडणवीस व अजीत पवार तथा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले भी रहेंगे उपस्थित
अमरावती /दि.2– आगामी 4 अप्रैल को भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट, राकांपा अजीत पवार गुट, रिपाई आठवले गुट, पीरिपा कवाडे गुट, रासप, क्रांति परिषद एवं युवा स्वाभिमान पार्टी का समावेश रहने वाली महायुति की अधिकृत प्रत्याशी नवनीत राणा द्वारा अमरावती संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव हेतु अपना नामांकन दाखिल किया जाएगा. इस हेतु सुबह 8.30 बजे बडनेरा मार्ग स्थित दशहरा मैदान पर भव्य जाहीर सभा का आयोजन होगा. जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सहित महायुति के नेताओं की उपस्थिति रहेगी. इस आशय की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा दी गई.
गत रोज एमआईडीसी परिसर में पुराना बायपास रोड स्थित एक होटल में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति में भाजपा पदाधिकारियों की संवाद बैठक का आयोजन किया गया था. जिसके उपरान्त आयोजित पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष व सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने बताया कि, आगामी 4 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे से आयोजित नामांकन सभा में स्थानीय नेताओं द्वारा उपस्थितों को संबोधित किया जाएगा और सुबह 10 बजे तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सभा में उपस्थिति होना शुरु हो गई. इस सभा के उपरान्त दशहरा मैदान से भव्य नामांकन रैली निकाली जाएगी. जिसके राजापेठ चौक पर स्थित भाजपा कार्यालय के समक्ष पहुंचते ही जबर्दस्त जल्लोष किया जाएगा. जिसके उपरान्त राजकमल चौक होते हुए यह रैली जयस्तंभ चौक पहुंचेगी. जहां पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके उपरान्त यह रैली मालवीय चौक से होते हुए रेल्वे स्टेशन व इर्विन टी-प्वॉईंट पर पहुंचेगी, जहां पर भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के प्रचार कार्यालय का शुभारंभ होगा. इसके पश्चात इर्विन चौराहे पर स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का अभिवदन करते हुए यह नामांकन रैली जिलाधीश कार्यालय की ओर रवाना होगी. जहां पहुंचने के उपरान्त भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश के समक्ष उपस्थित रहकर अपना नामांकन प्रस्तुत किया जाएगा.
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस समय अच्छी खासी गर्मी पड रही है और धूप भी काफी तप रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए रैली मार्ग पर जगह-जगह विविध सामाजिक संगठनों द्वारा पीने हेतु ठंडे पानी एवं शीतपेय की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही विभिन्न चौक-चौराहे पर इस नामांकन रैली का जल्लोषपूर्ण स्वागत किया जाएगा. साथ ही इस रैली में भगवान श्रीराम व रामभक्त हनुमान की प्रतिमाओं के साथ आदिवासी नृत्य व दिंडी पथक का भी समावेश रहेगा. इस जानकारी के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष व सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने इस बार मोदी सरकार को सत्ता में लाने व भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा को विजयी बनाने हेतु भाजपा एवं महायुति समर्थकों से इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया.
इस पत्रवार्ता में भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व विधायक रवि राणा, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, भाजपा की लोकसभा प्रभारी निवेदिता चौधरी, भाजपा शहर उपाध्यक्ष चेतन पवार, प्रदेश सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, शिवसेना शिंदे गुट के जिलाध्यक्ष अरुण पडोले, पीरिपा कवाडे गुट के चरणदास इंगोले व युवा स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितू दुधाने भी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button