नवनीत राणा का युवा स्वाभिमान से त्यागपत्र

राष्ट्रीय अध्यक्ष कात्रे ने किया स्वीकार

अमरावती/ दि. 28- सांसद नवनीत रवि राणा ने युवा स्वाभिमान पार्टी की राष्ट्रीय महिला कार्याध्यक्ष और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा संस्थापक अध्यक्ष रवि राणा के सुपुर्द किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकंठ राव कात्रे, महासचिव जयंत वानखडे, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कस्तुरे, प्रा. अजय गाडे, मुख्य प्रवक्ता जीतू दुधाने, राज्य महासचिव विनोद जायलवाल ने नवनीत राणा का त्यागपत्र स्वीकार कर आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दी.
नवनीत राणा को भारतीय जनता पार्टी ने अमरावती लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है. महायुति के घटक दल के रूप में युवा स्वाभिमान पार्टी ने राणा की लोकसभा विजय के लिए संपूर्ण ताकत लगाने की घोषणा की है. राणा की ओर से उम्मीदवारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का आभार व्यक्त किया गया.

Back to top button