अमरावतीमहाराष्ट्र

नवनीत राणा की संपत्ति 253 प्रतिशत बढी

आमदनी सालाना 15 लाख से अधिक

* 10 करोड की चल-अचल संपदा
* पति विधायक राणा कमाई में आगे
अमरावती/दि.5– सांसद नवनीत राणा की वार्षिक आय गत 5 वर्षों में 253 प्रतिशत बढी है. 2019 में उनकी वार्षिक आमदनी 4 लाख 24 हजार रुपए बताई गई थी. 2024 में यह बढकर 15 लाख से अधिक हो गई है. कमाई के मामले में उनके यजमान विधायक रवि राणा काफी आगे है. राणा की वार्षिक आमदनी अब 42 लाख से अधिक है. 2019 में यह आंकडा 23 लाख रुपए बताया गया था. यह जानकारी सांसद राणा द्वारा गुरुवार को लोकसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करने के साथ दिये गये शपथपत्र में दी गई है.

* 10 करोड की अचल संपत्ति
सांसद राणा की अचल संपत्ति 2019 में 3 करोड की थी. जो बढकर 5 करोड 32 लाख की हो गई है. वहीं चल संपत्ति में 30 प्रतिशत गिरावट आयी है. 7 करोड 50 लाख से घटकर यह 5 करोड 25 लाख हो गई है. ऐसे ही विधायक रवि राणा की चल संपत्ति 76 प्रतिशत कम हो गई है, जो 2019 में 1 करोड 22 लाख थी, अब मात्र 28 लाख 84 हजार है.

* सोना और नगदी
नवनीत राणा के पास 15 और रवि राणा के पास 2.25 हेक्टेअर ऐसे दो स्थानों पर खेतीबाडी है. नगदी भी खूब है. सांसद राणा के पास 842 ग्राम सोने के गहने हैं. रवि राणा केवल 78 ग्राम सोना धारण करते हैं. गत 5 वर्षों में सांसद और विधायक ने सोना नहीं खरीदा है.
नवनीत राणा के पास 2019 में एक कार फार्च्यूनर थी. उन्होंने एक और वाहन खरीदा है. रवि राणा के पास फार्च्यूनर और एन्डेवर थी. उसमें स्कॉर्पियो तथा एमजी ग्लॉस्टर कार बढ गई है. नवनीत ने अपना व्यवसाय समाजकार्य और खेतीबाडी बताया है. आय का जरिया किराया, खेतीबाडी और सांसद के रुप में प्राप्त मानधन बताया है.

Related Articles

Back to top button