सांसद बोंडे ने केंद्रीय सचिव से की चर्चा
अमरावती / दि.२२- नई दिल्ली स्थित ट्रान्सपोर्ट भवन में सोमवार को डॉ. अनिल बोंडे ने केंद्रीय सचिव उपाध्याय से भेंट दौरान अमरावती के ह्दयस्थल राजकमल से हमालपुरा व जयस्तंभ चौक के जर्जर हो चुके पुल के बारे में जानकारी दी. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने सड़क परिवहन और महामार्ग मंत्रालय की सचिव अल्का उपाध्याय से भेंट कर राजकमल से हमालपुरा और जयस्तंभ चौक के जर्जर हो चुके पुल के नवनिर्माण के लिए २०० करोड रुपए की निधि देने की मांग की. इसी के साथ अमरावती जिले के कुछ महत्वपूर्ण पुलों और सड़कों के निर्माण को लेकर भी चर्चा की. बताया कि, १९६४ में इस पुल का निर्माण हुआ था. यह मार्ग २४ घंटे व्यस्त रहता है, लेकिन पुल जर्जर हो जाने के कारण ढह जाने की आशंका है. लिहाजा इस पुल को पूरी तरह से ध्वस्त कर नवनिर्माण के लिए केंद्रीय सड़क निधि अंतर्गत २०० करोड़ रुपए मंजूर करें. इसके अलावा परतवाडा-अमरावती-यवतमाल और करंजी से महाराष्ट्र राज्यमार्ग १४ की सड़क विदर्भ का एक महत्वपूर्ण मार्ग है. वर्तमान में यह सड़क टू लेन राज्य महामार्ग है. इसकी देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग की है. इस राज्य महामार्ग को नेशनल हाईवे में परिवर्तित किया जाए. यह मार्ग महाराष्ट्र समृद्धि को जोडता है. इसके लिए इसे राष्ट्रीय महामार्ग घोषित करने की मांग भी राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने की. अमरावती जिले के सबसे बड़े बांध अपर वर्धा प्रकल्प के ठीक सामने पुल का निर्माण वर्ष १९७१ में किया गया था. अमरावती लोकनिर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यह मार्ग परिवहन के लिए खतरे से खाली नहीं रहा है. इसके लिए पुल की ऊंचाई बढ़ाकर नवनिर्माण करना आवश्यक है. मोर्शी स्थित सिंभोरा चौक और मोर्शी रेलवे स्टेशन तक सौंदर्यीकरण के लिए केंद्रीय सडक निधि अंतर्गत ४० करोड रुपए मंजूर करने की मांग राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने सड़क, परिवहन और महामार्ग मंत्रालय की सचिव अल्का उपाध्याय से की.