अमरावती

नवोदय विद्यालय में १२ वीं का रिजल्ट १०० प्रतिशत

हर साल की परंपरा कायम

दि.१५ अमरावती- हर साल की तरह ही इस साल भी नवोदय विद्यालय कक्षा १२वीं का रिजल्ट १०० प्रतिशत आया है. नवोदय विद्यालय में सत्र २०१९-२० में कुल ६५ छालों परीक्षा में बैठे थे, उन सभी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. उसमे प्रथम क्रमांक भूषण जुमाले ९४.६० प्रतिशत, व्दितीय क्रमांक सम्यक ढोके ९३.८० प्रतिशत व तृतिय क्रमांक अनुराग मातोडे ९२.९ प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम आने का बहुमान प्राप्त किया है. छात्रों की इस सफलता से स्कूल के प्राचार्य ससीद्रन सी.के. तथा उपप्राचार्य आर.बी.राउत ने उन्हें शुभेच्छा देकर उनका गौरव किया. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने विद्यार्थी, प्राचार्य, उपप्राचार्य व सभी शिक्षकों का अभिनंदन कर उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Back to top button