अमरावती

इकबाल सिंग मोगा को नवरत्न पुरस्कार

अमरावती/ दि. 1– डबर बुल सीमेंट के जिला सेल्स प्रमोटर इकबाल सिंग मोगा को कंपनी द्बारा नवरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उनके सुपुत्र सतवंत सिंग मोगा अधिकृत डीलर निशु ट्रांसपोर्ट इन्होंने जुलाई 2022 में अमरावती में एवर हायएस्ट सेल 1042 मैट्रिक टन कर नया उच्चांक हासिल किया है. पिछले 6 महिनों की कडी मेहनत कर बिक्री बढाई है. जिसमें कंपनी द्बारा नवरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Back to top button