अमरावती

कुर्‍हा के आदिशक्ति मां पिपलाज माता देवस्थान में नवरात्रि उत्सव

देवी भागवत कथा का भक्त ले रहे लाभ

कुर्‍हा/दि.19– यहां के प्राचीन आदिशक्ति मां पिपलाज माता संस्थान में 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. सुबह 6.30 से शाम 6.30 बजे महाआरती, देवी भागवत कथा सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक कथा वाचक नारायण महाराज शार्म कर रहे है. हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि में कुर्‍हा के प्राचीन आदिशक्ति मां पिपलाज माता संस्थान में नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. 15 अक्टूबर को सुबह 6.30 बजे घटस्थापना संस्थान के अध्यक्ष धनराज ताजी के हाथों की गई. 23 अक्टूबर को नवमी के दिन दोपहर 12.20 से 3.30 बजे तक होमहवन धनराज ताजी, व नारायण महाराज शर्मा के हाथों किया जाएगा. दोपहर 4 बजे कुर्‍हा गांव के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा. 24 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे देवी भागवत कथा समाप्ती होगी. भक्तों ने मंदिर में होने वाली महाआती, नवमी की शोभायात्रा व महाप्रसाद का लाभ लेने का आह्वान किया गया है.

Related Articles

Back to top button