अमरावती

काली माता मंदिर में घटस्थापना के साथ नवरात्रौत्सव शुरु

नौ दिनों तक कन्यापूजन व अखंड ज्योत रहेगी प्रज्जवलित

  • कोरोना की पार्श्वभूमि पर सीमित भाविकों की उपस्थिती में आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – स्थानीय काली माता मंदिर में शक्ती पीठाधीश्वर 1008 शक्ति महाराज की प्रमुख उपस्थिती में आज चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत सादगी के साथ की गई. आज सुबह 5 बजे मंदिर में मां काली का साज-श्रृंगार कर कलश स्थापना व घटस्थापना की गई. उसके पश्चात शक्ति पीठाधीश्वर के हाथों विधि विधान के साथ मां काली की महाआरती की गई.
कोरोना की पार्श्वभूमि पर चुनिंदा भाविकों की उपस्थिती में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर घटस्थापना की गई. नवरात्रौत्सव के दरमियान मंदिर परिसर में नौ दिनों तक हर रोज कन्यापूजन किया जाएगा. सुबह-शाम के समय माताजी की कपूर आरती की जाएगी. नौ दिन तक मंदिर परिसर में अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी व नियमित रुप से भजन, किर्तन का भी आयोजन किया गया है. इस साल कोरोना प्रादुर्भाव के चलते सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है, साथ ही मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए गए है. जिसमें अब केवल सीमित भाविकों की उपस्थिती में ही माताजी की आरधना की जाएगी.

Related Articles

Back to top button