अमरावती

प्रभात क्रीडा मंडल द्बारा नवरात्रि महोत्सव

79 वर्षों से परंपरा का जतन

अमरावती -/दि.23 स्थानीय पुराना सराफा स्थित रतन भवन के पास विगत 79 वर्षों से प्रभात क्रीडा मंडल द्बारा नवरात्रि महोत्सव के तहत सामाजिक, सांस्कृतिक व विविध धार्मिक आयोजन किये जा रहे है. इस वर्ष भी पर्व के चलते विविध आयोजन होगे.
सोमवार को शाम मंडल प्रांगण में शोभायात्रा निकालकर तुलजा भवानी स्वरूप में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. बैन्जो पथक, दिंडी शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण होगे. रविवार 2 अक्तूबर को सामाजिक उपक्रम के तहत नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में डॉ. मनमोहन सोनी व डॉ. निशिता सोनी सेवा देंगे. रोजान रात आरती पश्चात रासगरबा का आयोजन भी किया गया है. सोमवार को अंबागेट, गांधी चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक और जवाहर गेट से शोभायात्रा निकालकर मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी.

Back to top button