अमरावती

लक्ष्मीनारायण दुर्गा मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया नवरात्रोत्सव

दर्शन हेतु लगा रहा देवी भक्तों का तांता

अमरावती/दि.7 – हर साल की तरह इस साल भी सतीधाम काम्प्लेक्स स्थित लक्ष्मीनारायण दुर्गा माता मंदिर में नवरात्रोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. नवरात्रि के दौरान रोजाना सुबह-शाम 7 बजे माताजी की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर मां दुर्गा का अलौकिक श्रृंगार श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. नवरात्रोत्सव के दौरान मंदिर का रंगरोंगन कर आकर्षक रोशनी से सजावट की गई. 9 दिनों तक रोजाना माताजी को अलग-अलग व्यंजनों का भोग लगाया गया.
सोमवार को अष्टमी के दिन माता रानी को भोग लगाकर 9 कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज करवाया गया और उपस्थित श्रद्धालुओं ने माता रानी की महाआरती की और उसके पश्चात महाप्रसाद का लाभ लिया. 9 दिनों तक चले नवरात्रोत्सव को सफल बनाने मंदिर से जुडे सभी श्रद्धालु देवी भक्तों ने अथक परिश्रम किया. नवरात्रोत्सव के दौरान माता रानी के भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगा रहा.

Related Articles

Back to top button