नवरात्रोत्सव : नमूना व राजकमल चौक का अतिक्रमण हटाया गया
दो ट्रक से अधिक साहित्य जब्त
अमरावती/दि.11- चार दिन बाद नवरात्रोत्सव की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में हर दिन दर्शनार्थियों की भारी भीड लगी रहती है. साथ ही दस दिनों तक मेला भी रहता है. इस कारण यातायात में कोई दुविधा निर्माण न होने के लिए मनपा के अतिक्रमण विभाग व्दारा आज नमूना व राजकमल चौक परिसर का अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्रवाई के समय नागरिकों की भारी भीड इकट्ठा हो गई. दो ट्रक से अधिक माल जब्त किया गया.
रविवार 15 अक्तूबर से नवरात्रोत्सव की शुरुआत हो रही है. इस निमित्त विदर्भ की कुलस्वामीनी अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में दसों दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड लगी रहती है. साथ ही राजकमल से गांधी चौक तक मेला भी रहता है. कानून व सुव्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. साथ ही मनपा प्रशासन ने भी अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई शुरु कर दी है. आज दोपहर में नमूना परिसर व राजकमल चौक परिसर का अतिक्रमण हटाया गया. नमूना परिसर में अनेकों ने सडक पर अतिक्रमण कर रखा था. तोडू दस्ते ने टीन के शेड समेत दुकानदारों व्दारा सडक तक किया गया अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई लगातार शुरु रहने वाली है.