अमरावती/दि.14– महाकाली माता मंदिर में हर वर्ष की तरह 15 से 23 अक्तूबर तक नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है. पर्व अंतर्गत नवकुंडीय हवनात्मक शतचंडी महायज्ञ शक्ति महाराज के पावन सानिध्य मेें होगा. 23 अक्तूबर को पूर्णाहति व महाप्रसाद का आयोजन किया गया है.
14 अक्तूबर की शाम 5 बजे ब्राहणो द्बारा यजमानो का शुध्दीकरण नांदी श्राध्द तथा प्रायाचित संकल्प किया जाएगा. रविवार 15 अक्तूबर की सुबह 11 बजे से मंडप पूजन, महायज्ञ अग्निस्थापना कर दोपहर 1 बजे से मंडप पूजन, महायज्ञ, नवग्रह स्थापना, अग्निस्थापना कर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक महाआरती की जाएगी. यह प्रक्रिया महायज्ञ पूजन से रोजाना दोहराई जाएगी. सोमवार 23 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति, महाआरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. यज्ञाचार्य पं. शत्रुघ्न पांडेय के पौरोहित्य में महायज्ञ की विधि होगी. नवरात्रि पर्व में सहभागी होने का आवाहन शक्तिपीठ प्रतिष्ठान द्बारा किया गया है.
* दैनंदिन विधि
विधि में महायज्ञ का पूजन प्रारंभ, शांतियुक्त, गणपति स्मरण, दीप-घंटा पूजन, गणपति पूजन, स्वास्ती पूण्यवाचन, मातृका वसुंधरा पूजन, आयुष्यमंत्र वाचन, सभी मंडपों का पूजन , योगिनी शत्रपाल, यज्ञ वास्तु मंडल पूजन, नवग्रह व ब्रम्हाजी पूजन तथा गणपति अथर्व शीर्ष पाठ तथा महआरती की जायेगी.