अमरावतीमहाराष्ट्र

हिंगणी मिर्जापुर में उत्साह से मनाया जा रहा नवरात्रि उत्सव

भवानी माता मंदिर में भक्तों की उमड रही भीड

दर्यापुर/दि.9-तहसील अंतर्गत आने वाले हिंगणी मिर्जापुर गांव में प्राचीन भवानी माता जगदंबा देवी मंदिर है. यह मंदिर में समुचे राज्य से भक्तगण दर्शन के लिए आते है. हर साल की तरह इस साल भी घटस्थापना कर नवरात्रि उत्सव शुरु हुआ. मंदिर में 3 अक्टूबर से धार्मिक कार्यक्रम जारी है. मंदिर के सभामंडप में देवी भागवत कथा सप्ताह, हरिपाठ का आयोजन किया है. कथा वाचक हभप अंगद महाराज मोहोकार की अमृत वाणी में भक्तगण कथाश्रवण का लाभ ले रहे है. नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक महाप्रसाद कार्यक्रम शुरु है. तथा अष्टमी के दिन भक्तों को फराल का वितरण किया जाएगा. नवरात्रि उत्सव का समापन 12 अक्टूबर को होगा.
* पूर्णा नदी तट पर स्थित है मंदिर
हिंगणी मिर्जापुर में पूर्णा व काटेपूर्णा इन दो नदियों का संगम है. पूर्णा नदी तट पर प्राचीन माता भवानी देवी मंदिर स्थित है. संगम का हिंगणी मिर्जापुर नाम से गांव की पहचान है. मंदिर प्राचीन वास्तू में है. मंदिर परिसर स्वच्छ और सुंदर है. पुराने ईमली व नीम के पेड के पास शिवलिंग है. मंदिर परिसर में गणपति, पार्वती मंदिर, हनुमान, विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर है.

Related Articles

Back to top button