अमरावती

श्री साई बाबा मंदिर में नवरात्रोत्सव उत्साह से मनाया जायेगा

श्री साईबाबा ट्रस्ट की ओर से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे

अमरावती/ दि. 15- बडनेरा रोड स्थित श्री साईबाबा मंदिर, साईनगर में श्री साई बाबा रामनवमी उत्सव आगामी बुधवार, 22 मार्च से शुक्रवार 31 मार्च तक मनाया जाएगा. इस दौरान मंदिर परिसर के सभा मंडप में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
बुधवार, 22 मार्च गुढी पाडवा को श्रीजी की काकडा आरती व मंगलस्थान रोजाना होगा, प्रात: 6 से 8 बजे रामनवमी उत्सव तीर्थ कलश स्थापना व राम दरबार, रजत मूर्ति का और श्री जी का अतिथियों द्बारा महा अभिषेक व पूजन, रोजाना दोपहर 12 बजे श्रीजी की मध्याह्न आरती, दोपहर 1 से 2.30 बजे भजन, दोपहर 3 से 4.30 बजे तक भजन रात 7 से 9.30 बजे तक शास्त्रीय नृत्य व गायन तथा भक्ति संगीत का कार्यक्रम तथा रात 10 बजे रोजाना शेज आरती होगी.
गुरूवार, 23 मार्च को दोपहर 1 से 3 अन्नदान प्रसाद वितरण, शाम 6.30 से रात 9.30 बजे तक रक्तदान शिविर, रात 7 से 9.30 बजे तक साई स्वरांजलि नामक भक्तिगीतों का कार्यक्रम, शुक्रवार 24 मार्च को रात 7 से 9.30 बजे तक नारदीय कीर्तन कार्यक्रम, शनिवार, 25 मार्च को प्रात: 9 से 11 तक द्बारकामाई का व बाब की अखंड धुनि का विधिवत लोकार्पण तथा श्रीराम दरबार में पुरातन चांदी की मूर्ति की द्बारकामाई में प्रतिस्थापना, रात से 9.30 बजे तक भारूड, रविवार, 26 मार्च को प्रात: 10 से 1 बजे तक दंतरोग जांच शिविर में रक्तगुट जांच, रात 7 से 9.30 बजे तक शास्त्रीय नृत्यों का कार्यक्रम होगा. सोमवार 27 मार्च को रात 7 से 9.30 बजे तक भारूड कार्यक्रम, मंगलवार, 28 मार्च को रात 7 से 9.30 बजे तक भक्तीगीत व नृत्य नाटय का कार्यक्रम, बुधवार 29 मार्च को प्रात: 730 बजे श्री साई चरित्र ग्रंथ का अखंड पारायण व तीर्थकलश स्थापना, दोपहर 12 बजे श्री क्षेत्र ब्रम्हचारी महाराज संस्थान, रेवसा से श्रीजी के मंगल स्नान हेतु पेढी नदी का पवित्र जल लाया जाएगा. शाम 4 बजे होम हवन, शाम 6 बजे से रात 8.30 बजे तक देवी का नवरात्र गोंधळ, जोगवा, देवी व गण का आवाहन तथा देवी की आरतियों का कार्यक्रम , रात 8.30 से 9.30 बजे तक साई गजानन भजप मंडल का भजन कार्यक्रम गुरूवार 30 मार्च को प्रात: 7 बजे साईबाबा की रजत पादुका की पूजा, प्रात: 8 बजे साईचरित्र ग्रंथ का अंखड पारायण, प्रात: 8.30 बजे महा अभिषेक, प्रात: 10 से 11.45 रामचंद्र जन्मोत्सव कीर्तन, शाम 5 से 9.30 बजे तक भव्य शोभायात्रा, शाम 6 से 9.30 बजे तक रक्तदान शिविर, रात 9.30 से 11.15 भजन, रात 11.40 बजे शेज आरती शुक्रवार, 31 मार्च को प्रात: 10 से 12 गोपाल काला कीर्तन व दहीहांडी दोपहर 1 से 4 बजे तक महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. अत: समस्त साई भक्तों से उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध श्री साईबाबा ट्रस्ट की ओर से किया गया है.

 

 

Related Articles

Back to top button