अमरावती

स्वयंभू भवानी मंदिर में 15 से नवरात्रि

अखंड ज्योत का भी भक्तों को अवसर

अमरावती/दि.06– रहाटगांव के वडगांव माहोरे स्थित स्वयंभू भवानी देवस्थान में 15 अक्तूबर से अश्विन नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया है. यह जानकारी सहसचिव संगीता ढिवर ने दी और बताया कि अखंड ज्योत, घटस्थापना, दीप से आराधना होगी. अखंड ज्योत व्यक्तिगत रुप से भी लगाई जा सकती है. भक्त अपना नाम संस्थान के विश्वस्त के फोन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं. अध्यक्ष अशोक श्यामलाल केडिया, उपाध्यक्ष राजेंद्र उंबरकर, सचिव विनोद तानवैस, कोषाध्यक्ष राजेंद्र पाथवे है. नाम लिखाने के लिए इच्छुक भक्त संगीता ढिवर से फोन नंबर 8999649656 से संपर्क कर सकते हैं.

Back to top button