* कपिलवस्तु नगर के नवदुर्गोत्सव मंडल को दी भेंट
अमरावती/दि.13-निर्गुण, निराकार रहने वाली सर्व शक्तिमान ईश्वरी चेतना जब अखिल मानव जाति के कल्याण के लिए एक विशेष रूप में इस धर्ती पर अवतरित होती है और मानव के उत्थान के लिए वरदान होती है, तब इस शक्ति की कृतज्ञता व्यक्त करने मनुष्य शक्ति की उपासना में लीन होता है. इस शक्ति से भक्ति की गंगा बहती है. जीवन सुखमय और समृद्ध बाने के लिए नई चेतना निर्माण होती है. आदिशक्ति की उपासना यानी समाज को नई दिशा और ऊर्जा देने वाली नवरात्रि एक लोकोत्सव है, इस आशय का कथन विधायक सुलभा खोडके ने किया.
कपिलवस्तु नगर के नवरात्रि महोत्सव 2024 को उन्होंने 11 अक्टूबर को भेंट दी. इस अवसर पर विधायक खोडके ने श्री. शिवछाया नवदुर्गोत्सव मंडल, न्यु महिला नवदुर्गोत्सव मंडल, एकता दुर्गोत्सव मंडल को भेंट देकर आदिशक्ति मां जगदंबा की आरती, पूजन, दर्शन व कृपाशिर्वाद लेकर विश्वमांगल्य की मनोकामना की. इस अवसर पर नवदुर्गोत्सव मंडल की ओर से विधायक खोडके का सत्कार किया गया.