अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आर्ट ऑफ लीविंग के नवरात्रि 8 से

भानखेडा के रम्य आश्रम में आयोजन

* अमरावती में पहली बार, होगी पूजा व हवन
अमरावती /दि. 28- श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लीविंग के भानखेडा स्थित नयनरम्य और नैसर्गिक आश्रम में सहयोगी संस्था वैदिक धर्म के साथ पहली बार अमरावती में नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया है. 8 अक्तूबर से तीन दिवसीय आयोजन में पूजा और होमहवन होंगे. जिसमें स्वामी हरिहर जी का सानिध्य मिलेगा. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. संजीवनी देशमुख, डॉ. राजेश गाडबैल, सचिन माने, रेखा सोलव ने दी.
* दक्षिण भारत के विद्वान
उन्होंने बताया कि, उत्सव के तीनों दिन निम्नलिखित यज्ञ होंगे. दक्षिण भारत के विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार किए जाएंगे. महागणपति होम से सभी विघ्न, बाधाएं दूर होती है. वास्तुशांति होम से चारों दिशाएं एवं पर्यावरण से वास्तुदोष दूर होते है. नवग्रह शांति होम से निषेधात्मक प्रभाव को दूर किया जाता है. महारुद्र होम उत्तम स्वास्थ एवं सर्वसमृद्धि प्रदाता है. महासुदर्शन यज्ञ से अज्ञानता और भ्रम को दूर कर अध्यात्म के ज्ञान के साथ नवजीवन में प्रवेश होता है. महानवचंडी यज्ञ सबसे महत्वपूर्ण है. जिसमें देवी दुर्गा की प्रशंसा में 700 मंत्रो का उच्चारण होता है. 108 विभिन्न जडीबूटियों की आहुति यज्ञ में प्रदान की जाती है. चंडी होम का उद्देश्य संपूर्ण सृष्टि में दिव्यता का दर्शन करना है. यज्ञ में सहभागी होने डॉ. राजेश गाडबैल से फोन नं. 8149714107 अथवा सचिन माने से 8087953315 नंबर पर संपर्क कर सकते है.

Related Articles

Back to top button