अमरावती

अंबा और एकवीरा देवी की नवरात्रि नियोजन बैठक

अमरावती/दि.10– विदर्भ की कुलदैवत अंबा माता और एकवीरा देवी संस्थान के विश्वस्त के साथ पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने गत शाम उत्सव नियोजन संबंधी चर्चा की. आयुक्त ने संस्थान की परंपरा को जान लिया. उत्सव शांति और सुव्यवस्थित होने के लिए सभी से समन्वय से कार्य करने का अनुरोध किया. उन्होने यातायात व्यवस्था एवं मंदिर परिसर का अवलोकन किया. उनके साथ एसीपी, डीसीपी भी थे. अंबा देवी की अध्यक्षा विद्याताई देशपांडे, उपाध्यक्ष आनंद पलसोदकर, सचिव एड. दीपक श्रीमाली और रविंद्र कर्वे, एकवीरा देवी के अध्यक्ष डॉ. अनिल खरैया, सचिव चंद्रशेखर कुलकर्णी उपस्थित थे.

ऐसे ही उपायुक्त विक्रम साली, एसीपी शिवाजी बचाटे, थानेदार विजय चौकसे, राजापेठ की थानेदार सीमा दातालकर, यातायात विभाग के सहायक आयुक्त मनीष ठाकरे, यातायात शाखा के अढाव और अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक से पहले अमरावती मनपा आयुक्त देवीदास पवार, उपायुक्त मेघना वासनकर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर सहित सभी विभाग प्रमुखों ने मंदिर परिसर का अवलोकन किया और मनपा प्रशासन की तैयारियों का ब्यौरा दिया.

Related Articles

Back to top button