
-
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का आयोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन की ओर से दशहरा व दिवाली के शुभ अवसर पर आप सभी के लिए ९,१०,११ अक्तूबर, शनिवार, रविवार व सोमवार को श्री अग्रसेन भवन रायली प्लॉट में विविध प्रकार के स्टॉल लगाए जा रहे है. जिसमेें कपडे, ज्वेलरी, कास्मेटिक, रांगोली, चिप्स, भाकरवडी, खाखरा, ब्लाऊज, बेडसिटस्, भगवान के पोषाक, चुरन सुपारी इसके अलावा खाने पीने मेेें लजीज व्यंजन आदि के स्टॉल लगाए जा रहे है. बुकिंग शुरू है. आप बुकिंग के लिए कांटेक्ट कर सकते है. समता केडिया, ४०२०४४५९९०, ९३२६३२६१११, नीतिशा केडिया ८४४६७४२५१५, ७९७२४०२८६९ पर संपर्क करे.