अमरावती

नवसारी बडनेरा रिंग रोड तत्काल शुरू किया जाए

सभी ट्रांसपोर्ट विंग ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि. 26– यातायात की समस्या को लेकर नवसारी से लालखडी होते हुए बडनेरा चमन नगर बायपास रिंग रोड को जल्द से जल्द शुरू किया जाए और चमन नगर के 27 घरों का जल्द से जल्द पुनवर्सन कर रोड शुरू कर जनता के इस ज्वलंत मुद्दे को हल किया जाए, इस मांग को लेकर अमरावती महानगरपालिका में नगररचना अधिकारी उईके के साथ अमरावती जिला मोटर मालिक माल यातायात एसोसिएशन के अध्यक्ष मेराज खान पठान, ट्रांसपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष विनोद शर्मा, नवनियुक्त कांग्रेस सेल के अध्यक्ष पप्पू राठी, सै.अफसर अली, शकील अहमद, सत्तार खान, उमर दराज खान, शहजाद अहमद ने विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण किया गया और पुनवर्सन के लिए चार करोड रूपये आवंटित किए गए है. सिर्फ ढाई करोड रूपये खर्च कर बसे लोगों को जल्द से जल्द बसाने का काम शुरू कर आवाजाही सुचारू रूप से शुरू कर ट्रेफिक की समस्या हल की जाए. चित्रा चौक से जाकीर कॉलोनी और पठान चौक तक कछवा चाल की गति से पश्चिम क्षेत्र ट्रैफिक की समस्या से जनता उब चुकी है. आए दिन जाम लगा रहता है. शासन और प्रशासन का ध्यान ही नहीं. अकोला, यवतमाल, कारंजा, नेर, वाशिम की ओर जानेवाले सभी वाहनों को इतवारा, चित्रा चौक, गांधी चौक, जयस्तंभ, राजकमल से बडनेरा होते हुए शहर के मध्य होकर गुजरना पडता है. शहर की ट्रेफिक समस्या का समाधान हो सकेगा. जनता को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी. रिंग रोड जल्द शुरू नहीं किया गया तो आनेवाले समय में सभी पदाधिकारियों ने आंदोलन शुरू करने के संकेत दिए है.

Back to top button