अमरावती

नवसारी प्रभाग में विकास कार्य का भूमिपूजन

पार्षद रिता मोकलकर ने करवायी निधि उपलब्ध

  • आशा वर्कर व सफाई कर्मियों का भी किया सत्कार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – स्थानीय नवसारी प्रभाग यहां पार्षद रिता मोकलकर व्दारा उपलब्ध करवायी गई 15 लाख रुपए की निधि से सीमेंट रास्ते के निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिले के पूर्व पालकमंत्री तथा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे, महापौर चेतन गावंडे, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर, उपमहापौर कुसूम साहू, पूर्व अध्यक्ष जयंत डेहनकर, महासचिव गजानन देशमुख, अजय सामंदेकर, श्याम पाध्ये, मनोहर बोरसे, विशाल डहाके की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
भूमिपूजन के पश्चात आशा वर्कर व सफाई कर्मचारियों का भी शाल व श्रीफल प्रदान कर मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. सभी अतिथियों ने पार्षद रिता मोकलकर व्दारा किए गए कार्यो का अभिनंदन कर उन्हें शुभेच्छा दी और उपस्थित सत्कारमूर्ति आशा वर्कर व सफाई कर्मियों का भी अभिनंदन किया गया. समारोह का संचालन संदीप खवले ने किया तथा आभार महासचिव अमोल आगरकर ने माना. इस समय कॉलोनी के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button