छत्रपति संभाजी महाराज की जय-जयकार से गूंज उठी नवसारी

अमरावती/दि.15- छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती उपलक्ष्य बुधवार शाम समिति और शोध प्रतिष्ठान ने नवसारी चौक पर भव्य अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें चौक को छत्रपति संभाजी महाराज का नामकरण विधायक सर्वश्री स्रंजय खोडके अमोल मिटकरी, सुलभा खोडके, शोध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष यश खोडके और मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. कार्यक्रम की चित्रमय झलकियां

Back to top button