अमरावती

नवसारी रिंगरोड जुआ अड्डे पर छापा

तीन जुआरियों के साथ एक महिला गिरफ्तार

* नगद, मोटरसाइकिल समेत 1 लाख का माल बरामद
अमरावती/ दि.8 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के नवसारी रिंगरोड परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा. यहां से तीन जुआरियों समेत एक महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जुआरियों के पास से नगद, तीन मोटरसाइकिल समेत 1 लाख 550 रुपयों का माल बरामद कर कार्रवाई शुरु की है.
मुन्ना उर्फ गुलाम अहमद निशार अहमद (व्दारका नगर), अमोल खंडारे (38, विलास नगर), अंकेश सुरेश गुप्ता (मसानगंज) व एक महिला यह धारा 12 (अ) के तहत गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस ने जुआ अड्डे से आरोपियों के कब्जे से 50 रुपए कीमत के 52 ताश के पत्ते, 10 हजार 500 रुपए नगद, घटनास्थल से 30 हजार रुपए कीमत की होंडा एक्टीवा मोपेड क्रमांक एमएच 27/बीजे- 320, 30 हजार रुपए कीमत की होंडा एक्टीवा मोपेड क्रमांक एमएच 27/ बीआर -7188, 30 हजार रुपए कीमत की होंडा एक्टीवा मोपेड क्रमांक एमएच 27/सीई- 8853 ऐसे कुल 1 लाख 550 रुपयों का माल बरामद कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button